उन्नाव, फरवरी 27 -- न्योतनी, संवाददाता। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अजगैन-मोहान मार्ग स्थित छोटाखेड़ा गांव में बुधवार रात चोरों ने दुकानों से लाखों का माल चुरा लिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चोरी का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। छोटाखेड़ा गांव किनारे दीपक राज की निजी मार्केट में आधा दर्जन दुकानें बनी हुई हैं। इसमें भाई रितुराज के साथ वह टेंट, लाइट, डीजे व ऑटो मोबाइल की दुकान खोलकर दो पहिया वाहनों के पार्ट्स व एसेसिरीज बेचने और गाड़ियों की सर्विस करता है। बुधवार शाम को लखनऊ में बंथरा क्षेत्र के हसनखेड़ा गांव में डीजे बुकिंग कर रिश्तेदारी में चला गया था। रात में जब दो बजे वापस दुकान पर आया तो दो दुकानों के शटर ऊपर उठे हुए थे। यह देख वह दंग रह गया। दुकान के अंदर से सामान गायब था तथा बचा हुआ सामान बिखरा पड़ा था। जबकि, दुकानों के पीछे मां रा...