कटिहार, अक्टूबर 24 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवनाथपुर थेगूआ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगरनाथपुर सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का गुरुवार को ऑब्जर्वर विजय नामदेवराव जदे ने निरीक्षण किया। साथ ही मतदान की तैयारी व मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था तथा मतदान कर्मियों के लिए ठहरने आदि को लेकर निरीक्षण किया। बताया 11 नवंबर को द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा कीम इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्र पर पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प और रोशनी की उचित व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित की जाए। ऑब्जर्वर ने मतदान केंद्रों की सुरक्...