कटिहार, जून 2 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित हसनगंज बाजार में शनिवार की रात आई तेज आंधी तूफान व बिजली की जोरदार गड़गड़ाहट के प्रकोप से दूसरे मंजिल में बने पक्के ईंट का दिवाल पड़ोस में स्थित एसवेस्टर का घर पर गिर जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान घर में सोए लोगों न किसी तरह से अपनी जान बचायी। जोरदार आकाशीय बिजली के झटके से दो पक्का मकान क्रेक हो गया। साथ ही दूसरी मंजिल का पक्के ईंट की दिवाल पड़ोस के एसवेस्टर घर में गिरने से घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एसवेस्टर घर में सोये परिवार के सदस्यों ने किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचायी। मौके पर आकाशीय बिजली के प्रकोप से विजय कुमार भगत का एसवेस्टर बना घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त व कृत नारायण साह सहित मुन्ना साह का पक्का मकान क्रेक हो गया है। जिसको लेकर एसवेस्टर घर के पीड़ित सदस्यों...