कटिहार, मई 1 -- हसनगंज, संवाद सूत्र हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत स्थित बाघवाकोल गांव व रामपुर पंचायत के ब्रहोत्तर गांव में विशेष शिविर लगाया गया। यह शिविर डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित किया गया। शिविर अनुसूचित जाति और जनजाति टोला में लगाया गया। हर टोला, हर परिवार, हर सेवा के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना। मनरेगा, कृषि, आंगनवाड़ी, शिक्षा, विद्युत, राजस्व और जन वितरण प्रणाली विभाग के लोग शामिल थे। लोगों की समस्याएं सुनी गईं। मौके पर ही दर्जनों आवेदन लेकर निष्पादन किया गया। बीडीओ रीना कुमारी और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रूपेश कुमार ने लाभुकों के बीच जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य कागजात वितरण किया। कहा कि सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अनुसूचित जाति और जनजाति गांवों में शिविर लगाकर योजनाओं ...