कटिहार, अप्रैल 4 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित ढेरुआ पंचायत के बंदेवार गांव अबुल चौक में हसनगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की देर रात्रि गस्ती दौरान एक स्कॉर्पियो से भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके पर थानाध्यक्ष अनिस कुमार ने कहा कि बुधवार की देर रात्रि पुलिस गश्ती कर रही थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बंगाल से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बंदेवार गांव के रास्ते हसनगंज आ रही है। मिली गुप्त सूचना पर जब पुलिस बंदेवार गांव में गस्ती दौरान पहुंची तो एक स्कॉर्पियों पुलिस की गाड़ी देख स्कॉर्पियों घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा और एक बांस के बने मोचान से जा टकराया। साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी में सवार व्यक्ति भागने में सफल रहा। मौके पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी दौरान गाड़ी में भारी मात्रा में ...