कटिहार, जून 24 -- हसनगंज, संवाद सूत्र हसनगंज थाना परिसर में सोमवार को एक गोल गड्ढा खोदकर कई कांडों में जप्त देसी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। शराब विनष्टिकरण के दौरान अंचल पदाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार, थाना प्रभारी अनीस कुमार और ग्रामीण पुलिस बल मौजूद थे। मालूम हो कि हसनगंज पुलिस द्वारा भी शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर छापेमारी अभियान, सहित विभिन्न स्थानों से मिली गुप्त सूचना पर कार्यवाही की एवं समय-समय पर शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े रहते हैं। वही अंचल पदाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सोलह कांडों में जप्त 128 लीटर देसी शराब एवं 13.61 लीटर विदेशी शराब, कुल मात्रा 141.61 लीटर देसी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...