उन्नाव, जनवरी 21 -- उन्नाव। ट्रिपिंग, लो वोल्टेज की समस्या से निजात के लिए विभागीय प्रयास जारी है। अब दो फीडर से जुड़े 14 हजार उपभोक्ताओ को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। 220 केवी दही से हसनगंज को जाने वाली जर्जर लाइन को दुरूस्त किया गया है। एसडीओ ने बताया कि अजगैन पॉवर स्टेशन में दो 33 केवी की लाइन से आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। अभी हसनगंज लाइन जर्जर होने की वजह से ओवरलोडिंग की समस्या खड़ी होती थी। फॉल्ट आदि की समस्या भी आम बात थी, अब इन समस्याओं का अंत होगा। इस साल की गर्मी अजगैन के अलावा हसनगंज क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को लोकल फाल्टों से बिजली किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी। हसनगंज के नवई व रायपुर गढ़ी फीडर को जोड़ने वाली 33 केवी लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है। यह लाइन दशकों से जर्जर थी। लकड़ी की चिट लगाकर जैसे तैसे काम चलाया जा रहा था। रिवैम...