टिहरी, फरवरी 25 -- जौनपुर ब्लॉक के सकलाना पट्टी के हवेली गांव और उसके चार तोक लंबे समय बाद भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाए हैं। आज भी ग्रामीण पैदल चलने को मजबूर हैं। ग्रामीण सरकार से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा जौनपुर के ग्राम हवेली के रिखल्वाणी, मुलाणी, कटला, खाक्सपाणी तोक में रहने वाले करीब 200 की आबादी वर्षों बाद भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाए हैं। सड़क नहीं बनने के कारण ग्रामीण डेढ़ से दो किमी पैदल दूरी नाप कर आवागमन करने को मजबूर हैं। लेकिन सरकार गांवों के लिए सड़क स्वीकृत नहीं कर रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क के अभाव में ग्रामीण पलायन करने को मजबूर हैं। ग्रामीण देवदास, प्रेमदास, हर्षमणी सकलानी, प्रेमलाल सकलानी, भरोसी सकलानी, अरविंद सकलानी, महावीर सकलानी,...