मुंगेर, नवम्बर 26 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड के बैजलपुर पंचायत अंतर्गत प्रसंडो गांव में वासंकित (रबी) कृषि जन कल्याण चौपाल 2025 के तहत किसान चौपाल का आयोजन मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विकास कुमार, कृषि समन्वयक सुनील कुमार सिंह तथा किसान सलाहकार अमरजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। चौपाल के दौरान अधिकारियों ने किसानों को रबी मौसम में आधुनिक एवं वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बीज उपचार की अनिवार्यता, मशरूम उत्पादन के तौर-तरीके, बकरी पालन से होने वाले आर्थिक लाभ, जैविक खेती के फायदे तथा पराली प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...