मुंगेर, अक्टूबर 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को हवेली खड़गपुर थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नगर के आंबेडकर चौक से रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के बड़की हथिया गांव निवासी वांछित नक्सली बिपिन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बिपिन ठाकुर वर्ष 2021 के नक्सल मामले में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर के आंबेडकर चौक के समीप घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। हवेली खड़गपुर पुलिस सूत्र से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार बिपिन ठाकुर का संबंध नक्सली संगठन के सक्रिय दस्ते से रहा है और वह संगठन के लिए कई बार लॉजिस्टिक सपोर्ट तथा सूचना पहुंचाने का कार्य करता था। उसकी गिरफ्तारी से इलाके में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी। गिरफ्तार बिपिन से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य...