मुंगेर, अगस्त 21 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली नगर परिषद में हाई मास्ट और स्ट्रीट लाइट खरीद को लेकर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में प्रेस वार्ता कर आरोपों का खंडन किया और कहा कि विकास कार्यों में बाधा डालने के लिए कुछ असामाजिक और विकास विरोधी तत्व अफवाह फैला रहे हैं। मुख्य पार्षद ने बताया कि हाल में सोहनलाल चौक के समीप लगाए जा रहे हाई मास्ट लाइट के फाउंडेशन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे काम प्रभावित हुआ। इस बीच उपमुख्य पार्षद समेत कुछ वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने महंगे दाम पर स्ट्रीट लाइट खरीदी है। उनका कहना है कि बाजार में यह लाइट लगभग 3 लाख रुपये की है, जबकि नगर परिषद ने इसे 7 लाख से अधिक में खरीदा है। इन आरोपों पर जवाब देते हुए प्रभु शंकर ने कहा कि सभी...