मुंगेर, नवम्बर 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार की शाम पांच बजे के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का शोर पूरी तरह थम गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब किसी भी राजनीतिक दल को लाउडस्पीकर, जुलूस या सार्वजनिक सभा के माध्यम से प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल एकदम शांत दिखाई देने लगा है। पिछले कुछ दिनों से हवेली खड़गपुर में विभिन्न दलों के प्रचार वाहनों और लाउडस्पीकरों की गूंज लगातार सुनाई दे रही थी। गांव से लेकर कस्बे तक प्रचार रथ और जनसभाओं के जरिए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया गया। लेकिन इस बार का चुनावी प्रचार कुछ मायनों में अलग रहा। पिछले चुनावों की तरह इस बार आसमान में हेलीकॉप्टर कम ही देखने को मिली। हवेली खड़गपुर के आरएसके मैदान में केवल एक ही दल का हेलीकॉप्टर उतरा, जिसमें म...