मुंगेर, नवम्बर 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री गृह विभाग सम्राट चौधरी के हवेली खड़गपुर आगमन पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। तराई विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद पहली बार हवेली खड़गपुर पहुंचने पर जगह जगह कार्यकर्ताओं ने फूल माला और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। खुली जीप पर सवार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भलुआकोल, रमनकाबाद, कादरगंज, तारापुर मोड, आंबेडकर चौक, एकता पार्क, मानिक चौक, मुख्य बाजार, पुरानी चौक, पटेल चौक, सितुहार कच्ची मोड, महकोला, कैथी, राजारानी तालाब समेत विभिन्न जगहों पर गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया। जिसका सम्राट चौधरी ने भावपूर्ण तरीके से अभिवादन स्वीकार किया। खुली जीप पर विधायक कुमार प्रणय, पूर्व विधायक राजीव कुमार सिंह, सकलदेव बिंद,लोकप्रकाश सिंह पं...