मुंगेर, मई 31 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों निजी विद्यालय बिना किसी निबंधन या मान्यता के संचालित हो रहे हैं। प्रखंड के लोहची, बनारसी बासा, शामपुर सहित नगर क्षेत्र में ऐसे कई निजी विद्यालय खुले तौर पर एक से पांचवीं तक की कक्षाएं चला रहे हैं। लेकिन ये न तो शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त हैं और न ही विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं। बिना निबंधन के चल रहे इन विद्यालयों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई के बाद आगे की कक्षा में नामांकन के लिए वैध टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) नहीं मिल पाता। इससे छात्रों के भविष्य पर संकट गहराने लगता है। शिक्षा विभाग के स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी निजी विद्यालय बिना निबंधन के संचालित नहीं किया ...