मुंगेर, मई 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सड़क सुरक्षा को लेकर सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मोंगिया स्टील कंपनी ने एक सराहनीय कदम उठाया है। बुधवार को कंपनी ने हवेली खड़गपुर थाना को 15 ट्रैफिक बैरिकेडिंग प्रदान किया है। यह पहल क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। थाना परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में कंपनी प्रतिनिधियों ने यह बैरिकेडिंग हवेली खड़गपुर थाना को सुपुर्द किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने मोंगिया स्टील कंपनी का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से पुलिस को यातायात नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...