मुंगेर, जुलाई 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पिछले छह दिनों से हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित है। इस मार्ग के डंगरी नदी और बुढ़िया नदी में बना डायवर्सन बह जाने के बाद काम जरूर शुरू हुआ लेकिन बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त डायवर्सन का काम पूरा नहीं किया जा सका। रविवार की सुबह हवेली खड़गपुर तारापुर प्रखंड सीमा स्थित गंगटी नदी पर बनाया गया डायवर्सन नदी के तेज बहाव में बह गया था। जिसके कारण इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। नगर के कच्ची मोड स्थित डंगरी नदी पर क्षतिग्रस्त डायवर्सन को बनाने के लिए शनिवार को हाइड्रा क्रेन, जेसीबी के साथ मजदूर लगाए गए थे। क्षतिग्रस्त हिस्से पर कांक्रीट पाइप डालकर इसे दुरुस्त किया जा रहा था। जिससे डायवर्सन पर आने वाले दिनों में अगर नदी में जलस्तर बढ़ भी जाए तो नदी का ...