मुंगेर, दिसम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने हवेली खड़गपुर झील में बोटिंग सुविधा का विधिवत उद्घाटन किया। हवेली खड़गपुर झील में बोटिंग सुविधा का शुभारंभ करते हुए उन्होंने स्वयं लाइफ जैकेट पहनकर बोटिंग का आनंद लिया। इस दौरान मुंगेर सदर के विधायक कुमार प्रणय एवं पूर्व विधायक राजीव कुमार सिंह भी उनके साथ थे। बोटिंग सुविधा के उद्घाटन समारोह में झील में उपलब्ध आठ व्यक्ति क्षमता वाली 01 इंजन बोट, चार सीटर इंजन बोट, आपातकालीन रेस्क्यू बोट, और 06 चार सीटर पैडल बोट की सुविधा मिली है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि हवेली खड़गपुर झील प्राकृतिक छात्राओं से आच्छादित और जैव विविधता से परिपूर्ण है। इसे पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने में सभी संभावनाओं को अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आ...