मुंगेर, दिसम्बर 20 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर के लाल पीयूष कुमार गोलू को साहित्य एवं वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए काशी प्रतिभा रत्न अलंकरण-2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें जनता हिताय समिति, उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। पीयूष के सम्मान से हवेली खड़गपुर की भूमि का ही नहीं बल्कि जिला और राज्य का गौरवमान बढ़ा है। नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर मार्ग स्थित साहू टोला मोड निवासी लाल मोहन साह के पुत्र पीयूष राष्ट्रीय स्तर के तबला वादक है। पीयूष ने कई राष्ट्रीय स्तर के मंचीय कार्यक्रम में अपनी शानदार तबला वादन से अपनी विशेष पहचान बनाई है। पीयूष को मिला यह सम्मान पत्र शरदनाद के माध्यम से प्रदान किया गया। जिसमें उनके रचनात्मक एवं वाचन कौशल की सराहना की गई है। पीयूष को गायन-वाचन ...