मुंगेर, दिसम्बर 28 -- मुंगेर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर अनुमंडलीय अस्पताल में आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ 28 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही अनुमंडलवासियों को 100 शैय्या अस्पताल सहित विभिन्न आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिलना शुरू हो जाएगा। ये बातें शनिवार को डीएम निखिल धनराज ने कही। उन्होंने बताया कि, अनुमंडलीय अस्पताल का भवन वर्ष- 2024 में उद्घाटन किया जा चुका है, जबकि रविवार से यहां आम जनता के लिए नियमित स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि, रविवार से आपातकालीन सेवा, ओपीडी एवं आईपीडी सेवा सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वहीं, अस्पताल में शेष सुविधाओं के विस्तार को लेकर कार्य प्रगति पर है, जिनमें मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, एयर कंड...