बागपत, जुलाई 5 -- हवेलियों के गांव हिसावदा को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं, क्योंकि गांव के कई युवाओं ने सेना में उच्च पदो पर नियुक्ति पाई है। जिले की प्रथम महिला पायलट बनी आस्था पूनिया के बाद युवाओं में देश के प्रति सेवा करने का जज्बा कायम हुआ। जिसके फलस्वरूप गांव के अपूर्व ने कड़ी मेहनत कर फ्लाइंग आफिसर के पद पर चयन पाया। गांव के एकांत शर्मा एनडीए में सेकंड लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ। गांव के तीन बच्चो को उच्च पदो पर देखने के बाद गांव के अन्य युवा भी कठिन परिश्रम में लगे हुए है। गांव से कई लोग विदेश में नोकरी करते है। इसी गांव के रहने वाले सत्यपाल मलिक कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके है। युवाओं की बेहतर सोच के कारण आज हर परिवार अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा के लिए बाहर भेज रहा है, जिससे विदेश में भी गांव का नाम रोशन हो रहा है।

हिंदी हिन्दु...