प्रयागराज, जून 15 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी में फाल्ट की वजह से हवेलिया के सैकड़ों घरों को 24 घंटे में महज तीन घंटे ही बिजली मिल सकी जिसकी वजह से पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। रविवार दोपहर बाद बिजली आई तब जाकर लोगों को पानी मिल सका। फाल्ट की वजह है झूंसी के हवेलिया, संगम विहार, लक्कड़ बाबा मोहल्ले के सैकड़ो घरों में 24 घंटे में मात्र तीन घंटे बिजली मिल सकी। घरों में लगे इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो गए और भीषण गर्मी में लोगों को बच्चों के साथ छतों पर टहलते हुए रात काटनी पड़ी। रविवार सुबह बिजली नहीं तो पानी की समस्या और विकराल हो गई। दोपहर तीन बजे के बाद जब बिजली आई तब लोगों ने राहत की सांस ली। हवेलिया निवासी आशीष शुक्ला का कहना था कि केबल जलने और लो वोल्टेज की वजह से चार दिनों से दिक्कत अधिक बढ़ गई है। मंगला प्रसाद तिवारी ने बताया कि ब...