आगरा, नवम्बर 7 -- बाह। होलीपुरा की हवेलियां और चौबेजी का हैरीटेज होटल भदावर की विरासत को नया मुकाम दे रहे हैं। इन्हें देखने की देशी-विदेशी सैलानी पहुंच रहे हैं। गुरुवार को जर्मन के 28 सदस्यीय दल ने चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी के निदेशक मुनेंद्र पाल सिंह के साथ होलीपुरा की हवेलियों का दीदार किया। यहां की वास्तुकला ,नक्काशी और सुंदरता देखकर कायल हो गये। निदेशक मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि भदावर क्षेत्र की स्वर्णिम विरासत सात समंदर पार तक से आकर्षित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...