अररिया, नवम्बर 25 -- रानीगंज। एक संवाददाता। अभी ठंड की शुरुआत ही हुई है। धूंध व कोहरे का कोई खास प्रकोप अबतक देखने को नहीं मिला है। लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी ही बेहद खराब हो चुकी है। वर्तमान समय में हवा का गुणवत्ता सूचकांक साढ़े तीन सौ के करीब है। जबकि हवा का 50 से ऊपर का गुणवत्ता सूचकांक ख़तरनाक आंका जाता है। मंगलवार को रानीगंज का वायु गुणवत्ता सूचकांक 341 था। इधर दो दिन पहले अफ्ऱीकी देश इथियोपिया में करीब 12 हजार साल बाद फटे ज्वालामुखी का असर भारत की राजधानी दिल्ली तक दिखा। जिसका असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा। कुछ लोगों का मानना है कि अभी दो दिनों के भीतर हवा का सूचकांक इतना बढ़ना कहीं ज्वालामुखी विस्फोट का कारण भी हो सकता है। हालांकि हाल के दिनों में शादी व्याह के समय हो रही जमकर आतिशबाजी के कारण हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गयी। जबकि 50 से...