नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- धुरंधर मूवी में एसपी चौधरी असलम यानी संजय दत्त की एंट्री के बारे में सोचने पर क्या आपके गानों में भी हवा-हवा गाना बज रहा है? यूट्यब पर यह गाना खूब सर्च हो रहा है। लोग इसे खोजकर नॉन-स्टॉप सुन रहे हैं। कम लोग जानते हैं कि गाने का संजू बाबा से पुराना कनेक्शन है। हवा-हवा 1994 में आई इंसाफ अपने लहू से फिल्म में था। इस मूवी में भी संजय दत्त थे। हालांकि गाना उन पर नहीं फिल्माया गया था। 1987 में यह गाना पाकिस्तानी आर्टिस्ट हसन जहांगीर की वजह से फेमस हुआ था। तबसे अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में इसके अलग-अलग वर्जन्स हैं। मजेदार बात ये है कि पाकिस्तान वाला वर्जन भी ओरिजनल नहीं है। असली गाना ईरान से आया था। जानते हैं गाने से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स।1988 में भारत आया ये गाना धुरंधर फिल्म में संजय दत्त की एंट्री में बजा गान...