पटना, जुलाई 2 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि चुनावी साल में बिहार के लोगों से एनडीए के नेता हवा-हवाई बातें कर रहे हैं। बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर लालू प्रसाद ने लिखा कि चुनाव के वक्त बिहार की गलियों में झूठे वादों की फ्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर साझा करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि ये दोनों नेता केवल हवा-हवाई बातें कर रहे हैं। एक के बैग में अच्छे दिन का पिटारा है, जबकि दूसरे नेता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कह रहे हैं। इन दोनों नेताओं की डिलिवरी पिछले 10 वर्षों से पेंडिंग है। मगर ये दोनों नेता बार-बार कह रहे हैं कि ऑर्डर कन्फर्म है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...