जयपुर, अक्टूबर 20 -- राजस्थान में दीपावली से पहले मौसम तो साफ और धूप वाली बनी हुई है, लेकिन राज्य के कई शहरों में एयर क्वालिटी बिगड़कर स्वास्थ्य के लिए खतरे के निशान पर पहुंच गई है। रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जयपुर, बीकानेर, भिवाड़ी, धौलपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, जोधपुर, चूरू, सवाई माधोपुर, सीकर, श्रीगंगानगर और टोंक में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 150 या उससे ऊपर दर्ज किया गया, जो ऑरेंज यानी 'Poor' कैटेगरी में आता है। विशेष रूप से औद्योगिक हब भिवाड़ी में स्थिति सबसे गंभीर रही। यहां AQI औसतन 300 पर पहुंच गया, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना जताई गई। इसके अलावा बीकानेर में 251, धौलपुर में 238, हनुमानगढ़ में 218 और जयपुर में 214 का AQI दर्ज किया गया। इस बीच राज्य के सबसे साफ शहरों में शामिल राजसमंद का AQI 65 पर बना, जो ...