मधेपुरा, नवम्बर 1 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। चक्रवाती तूफान ने किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया है। बेमौसम बारिश और तेज हवा के कारण धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रखंड के अधिकांश गांव की खेतों में धान की फसल गिर गयी है। धान कटनी से पहले बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 36 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवा ने किसानों की कमर तोड़ दी है। मालूम हो कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिले के किसानों की चिंता बढ़ गयी है। बारिश से धान और सब्जी की फसल प्रभावित हो रही है। किसान सौरभ कुमार भारती ने कहा कि जिस खेत में धान की बालियां अभी तक नहीं आयी है, उनमें पराग झड़ने की संभावना है। तापमान में गिरावट से धान की बालिया फूटने की प्रक्रिया भी धीमी हो गयी है। इससे उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इधर, बारिश से मिट्टी की न...