नई दिल्ली, जून 28 -- राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जयपुर-आगरा हाईवे पर कलेक्ट्रेट चौराहे के पास आरटीओ ऑफिस के सामने हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक युवक शामिल हैं। कार का नंबर हरियाणा का है और प्रथम दृष्टया सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसा रात 12:15 बजे हुआ डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि हादसा शुक्रवार रात करीब 12:15 बजे हुआ। बताया गया कि आरटीओ की टीम द्वारा चेकिंग के चलते एक ट्रक को हाईवे किनारे रोका गया था। उसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे बुरी तरह फंस गया और कार में बैठे सभी यात्री अंदर...