भभुआ, मई 21 -- मंगलवार को अधिकतम 41 डिग्री था तापमान, बुधवार को 38 है जिले में छिंटपुट बूंबाबांदी होने की भी है सूचना, मिल रही राहत (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर की हवा में नमी व बादल के कारण 24 घंटों में बुधवार को तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम 41 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री था। जबकि बुधवार को अधिकतम 38 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। यानी न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट रही। इस दौरान जिले में छिंटपुट बूंदाबांदी की भी खबर है। भगवानपुर व अधौरा प्रखंड में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है। हालांकि भभुआ शहर में अधिकतर समय धूप ही रही। आसमान में छाए बादलों और नमी वाली हवाओं के आने से अधिकतम तापमान में और भी गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बादलों के रुख ...