नई दिल्ली, फरवरी 25 -- दक्षिण कोरिया में एक पुल के गिरने का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेहद ऊंचाई पर बना हुआ पुल किस तरह से पल भर में जमीन पर आ गिरा। पहले ऐसा लगा कि पुल हवा में लहरा रहा है। इसके बाद इसके हिस्से टूटकर जमीन पर गिरने लगे। जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान यह दुर्घटना हुई जिसमें कम से कम दो की मौत हो गई है और कई लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुल गिरने के बाद आसमान में धूल ही धूल उड़ने लगी। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं तीन लोग लापता हैं। दक्षिण कोरिया की राजधानी से लगभग 65 किलोमीटर दूर एनसियोंग में सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर यह दुर्घटना हुई। कार्यकारी राष्ट्रपति चोई सांग मोक ने तुरंत रा...