नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- बर्मिंघम हवाई अड्डे पर उतरने से कुछ मिनट पहले शनिवार को एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में अचानक 'रैम एयर टर्बाइन (आरएटी) सक्रिय हो गई थी। अब इसको लेकर भारत के विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से अतिरिक्त जानकारी मांगी है। इस घटना की पुष्टि एक सरकारी सूत्र ने की है। सूत्र के अनुसार, विमान अमृतसर से ब्रिटेन के बर्मिंघम जा रहा था। अंतिम लैंडिंग चरण (फाइनल अप्रोच) के दौरान चालक दल ने पाया कि विमान में रैम एयर टर्बाइन एक्टिवेट हो गई। यह टर्बाइन केवल उस स्थिति में एक्टिवेट होती है जब विमान के सभी मुख्य पावर सोर्स फेल हो जाएं और यह आपात स्थिति में विमान को आवश्यक हाइड्रोलिक व इलेक्ट्रिकल पावर देती है। यह आपातकालीन ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए हवा की गति का उपयोग करती है। एयर इंडि...