नई दिल्ली, जनवरी 26 -- बिहार के कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर सिमरिया में बाइक पर बैठकर पिस्टल से गोली निकालने और फायरिंग का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि संबंधित वीडियो नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 से जुड़ा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि लाइव हिंदुस्तान नहीं करता है। वायरल वीडियो में तीन युवक एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक अपने हाथ में पिस्टल लेता है, उसे कॉक करता है और फिर हवा में फायर कर देता है। वीडियो के सामने आने के बाद वार्ड नंबर 33 के लोगों में भय और दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हथियार लहराने और फायरिंग के वीडियो वायरल होने से इलाके में असुरक्षा बढ़ रही है। यह भ...