बागपत, नवम्बर 13 -- जिले की आबोहवा में सुधान नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को हवा की गुणवत्ता ओर बिगड़ गई। एक्यूआई 420 के पार पहुंच गया। सुबह के समय जिलेभर में स्मॉग छाया रहा। जिसके चलते सांस रोगियों की परेशानियां बढ़ी रही। वहीं, बढ़ते प्रदूषण के चलते गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन ने एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव कराया। वहीं, जिला प्रशासन ने सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। समूचा जिला प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। दीवाली के बाद से आबोहवा जहरीली बनी हुई है। जिससे दमा रोगियों के साथ आम लोगों का भी जीना मुहाल बना हुआ है। प्रदूषण के चलते लोग बीमार पड़ रहे है। उन्हें सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन और एलर्जी की समस्या बन गई है। विशेषज्ञ लोगों से वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की सलाह दे रहे है। ब...