लखनऊ, जून 19 -- गोवा से लखनऊ आ रही फ्लाइट के हवा में नीचे गोता खाने के मामले में डीजीसीए ने एयरलाइंस से रिपोर्ट तलब की है। वहीं, एयरलाइंस ने इस घटना के पीछे टर्बुलेंस को वजह बताया है। गोवा से इंडिगो के विमान के सोमवार को उड़ान भरते ही यह घटना हुई थी। लखनऊ में विमान उतरने के बाद एक महिला यात्री ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया था। महिला यात्री अलहमरा खान ने बताया था कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6811 गोवा से दोपहर 3:40 बजे रवाना होकर शाम 6:15 बजे लखनऊ उतरती है। विमान गोवा से रवाना हुआ तो अचानक से आने लगा। इससे यात्री दहशत में आ गए। हालांकि पायलट ने तत्काल स्थितियों को नियंत्रित कर लिया था। अमौसी एयरपोर्ट पर शाम 6:08 बजे विमान की लैंडिंग हुई थी। इसमें 172 यात्री थे। मामले में डीजीसीए ने एयरलाइंस से पूरी रिपोर्ट मांगी है। टर्बुलेंस में फंसा था विमान एय...