दुबई, नवम्बर 21 -- दुबई में एयर शो के दौरान क्रैश हुए तेजस फाइटर जेट का नया वीडियो सामने आया है। एक मिनट आठ सेकंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि तेजस विमान पहले हवा में कलाबाजी खाता है। फिर अचानक से इसमें से धुएं निकलना बंद हो जाता है। विमान कुछ देर तक हवा में रहता है फिर अचानक नीचे आने लगता है और क्रैश हो जाता है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान ऊंचाई पर जाता है। यह हवा में करतब दिखाता हुआ नीचे की तरफ आता है। फिर से उड़ान भरते हुए ऊपर जाता है। इस समय तक तेजस जेट में से धुआं निकल रहा होता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि अचानक जेट से धुआं निकलना बंद हो जाता है। इसके बाद फाइटर जेट नीचे आना शुरू हो जाता है और फिर कुछ ही देर में क्रैश हो जाता है।गौरतलब है कि दुबई में प्रतिष्ठित एयर शो के दौरान शुक्रवार को भारतीय वायु सेना का स्वदेशी लड़ा...