नई दिल्ली, अगस्त 28 -- नई दिल्ली, का.सं.। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली की हवा में बढ़ते ओजोन स्तर पर चिंता जाहिर की है। एनजीटी ने मामले में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। मंत्रालय को ओजोन प्रदूषण पर गठित विशेषज्ञ समिति के प्रस्तावित कार्यक्षेत्र और विशेषज्ञों के नाम बताने के आदेश दिए हैं। एनजीटी ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया था। यह मामला दिल्ली में बढ़ते ओजोन के स्तर से जुड़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने 20 दिसंबर, 2024 को समस्या पर विशेषज्ञों की ओर से अध्ययन करने का सुझाव दिया था। सीपीसीबी ने रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि कोरोनाकाल के दौरान राजधानी में ओजोन का स्तर काफी बढ़ा पाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, ओजोन स्तर सिर्फ स्थानीय कारणों ...