सुपौल, मई 27 -- बालू खनन एजेंसियों द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी कर दी गई रेत की दर्जनों पहाड़ सोनो। निज संवाददाता हवा में उड़ती धूल व रेत ही सोनो की पहचान बन गई है।बालू खनन एजेंसियों द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे स्टॉक किये गये रेत का ढेर हवा के साथ वातावरण में विखर जा रहा है जिससे लोगों वातावरण में फैले जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो रहें है।लगातार दूषित हवा के संपर्क में रहने के कारण मार्ग किनारे रह रहे आवादी सांस संबंधी रोगों के चपेट म आ रहे हैं। कभी सोने की पहचान से मशहूर रहा सोनो अब रेत नगरी बन गया है। बरनार नदी की छाती को दिन-रात छलनी कर बालू कारोबारी हर दिशा में रेत के अंबार खड़ा कर रहे हैं। आधुनिक मशीनों और हाइवा ट्रकों से निकाली जा रही रेत को प्रखंड मुख्यालय के आसपास डंप किया जा रहा है। लिहाजा पंचपहाड़ी से लेकर औरैया तक दर्...