नई दिल्ली, जुलाई 23 -- एयर इंडिया के विमानों में समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का है। दोहा के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दो घंटे के बाद कालीकट एयरपोर्ट पर लौट गया। बताया जाता है कि विमान में कुछ तकनीकी समस्या के बाद इसे वापस लौटा लिया गया। इसको लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान भी आया है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि टेकऑफ के बाद तकनीकी समस्या के चलते हमारी एक फ्लाइट कोझिकोड लौट आई। हमने सभी यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया। इसके अलावा उन्हें रिफ्रेशमेंट भी दिया गया। प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस दौरान हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट आईएक्स 375 में पायलट...