लखनऊ, जून 16 -- गोवा से लखनऊ आ रही फ्लाइट हवा में ऊपर उठते ही गोता खा गई। इससे यात्री सहम गए। हालांकि तुरंत पायलट ने स्थिति संभाल ली और विमान को नियंत्रित किया। पूरे सफर के दौरान केबिन में सन्नाटा पसरा रहा। डरे-सहमे 172 यात्री विमान के लखनऊ पहुंचने तक सुरक्षित उतरने की कामना करते रहे। लोग इसलिए भी ज्यादा डर गए थे कि अभी कुछ दिन पहले अहमदाबाद में एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6811 गोवा से दिन में 03:40 बजे उड़ान भरने के बाद लखनऊ में शाम 6:15 बजे उतरती है। सोमवार को इसने करीब आठ मिनट की देरी से 03:48 बजे उड़ान भरी। विमान में सवार जॉली खान ने सोशल मीडिया पर घटना को साझा करते हुए लिखा कि विमान ने जैसे ही टेकऑफ किया, वह अचानक से नीचे आ गया। ऐसे में विमान में बैठे यात्री दहशत में आ गए। पायलट ने तत्...