बांदा, मई 22 -- यूपी के बांदा जिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जीआईसी ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी में बुधवार देर शाम उस समय लोगों की जान सांसत में पड़ गई, जब वहां लगे करीब 50 फीट ऊंचे झूले में करंट उतर आया। झूला झूल रहे लोगों को हवा में झटके लगे तो चीखपुकार मच गई। आननफानन ऑपरेटर ने सप्लाई बंद की, इसके बाद लोगों को एक-एक कर उतारा गया। हादसे में ऑपरेटर झुलस गया है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में प्रदर्शनी चल रही है। इसमें बिजली से संचालित झूले लगे हैं। ज्वाइंट व्हील झूला भी है। प्रदर्शनी के कर्मचारी ज्ञानू ने बताया कि झूला तो जनरेटर से चलता है, लेकिन सजावट के लिए इस झूले में रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं। बुधवार देर शाम करीब आठ बजे तेज हवाएं चलने से लाइटों के तार झूले को छूने ...