गाज़ियाबाद, अक्टूबर 15 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद टायर में हवा डालने के लिए कहने पर पंपकर्मियों ने अधिवक्ता भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर तीन पंपकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मुरादनगर थानाक्षेत्र के जलालपुर रघुनाथपुर गांव में रहने वाले अंकित कुमार का कहना है कि वह और उनका भाई कुलदीप पेशे से अधिवक्ता हैं और गाजियाबाद कचहरी में प्रेक्टिस करते हैं। अंकित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए नंदग्राम थानाक्षेत्र के गुलधर स्थित नायरा पेट्रोल पंप गए थे। पेट्रोल भरवाने के बाद उन्होंने हवा भरने के लिए कहा, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने मना कर दिया। जब उन्होंने विरोध क...