महाराजगंज, अप्रैल 6 -- महराजगंज, निज संवाददाता।बिजली विभाग ने गेहूं की फसल को आग से बचाने के लिए पहल की है। बिजली तारों में स्पार्किंग से हो रही आगलगी को कंट्रोल करने के लिए तेज हवा चलते ही ट्रांसमिशन से फीडरों की बिजली गुल कर दी जाएगी। ये आदेश गेहूं की फसल कटने तक प्रभावी रहेगा। जिले में चार लाख 48 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें जिला मुख्यालय शहरी उपभोक्ताओं को 24 घंटे, अन्य निकायों को तीन शिफ्ट में 20 घंटे और ग्रामीण उपभोक्ताओं को तीन शिफ्ट में 18 घंटे बिजली मिलनी हैं। इसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी ने शेड्यूल जारी किया है। लेकिन इधर किसानों की गेहूं की फसल तैयार हो गई है। सुबह होते ही तेज हवा शुरू हो जा रही हैं। इससे तारों में स्पार्किंग होने की आशंका अधिक हो गई है। स्पार्किंग से गेहूं की फसल में आग लग जा रही हैं। इससे क...