बोकारो, नवम्बर 17 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा में रविवार की सुबह पंक्चर बनानी वाली दुकान में हवा टंकी ब्लास्ट होने से दुकानदार मो अमजद हुसैन (45 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक स्टेशन रोड में एम के टायर नामक पंक्चर दुकान चलाता था तथा यही उसका रोजी-रोटी का मुख्य साधन था। बताया गया है कि सुबह करीब नौ बजे वह एक वाहन का टायर पंक्चर बनाने का काम कर रहा था। इसी बीच उसकी हवा टंकी यकायक अधिक हवा होने की वजह से ब्लास्ट कर गयी और वह बुरी तरह से घायल हो गया। टंकी बलास्ट की आवाज से आसपास के लोग जुटे और उसे तत्काल डीवीसी अस्पताल ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे तत्काल बोकारो भेज दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घटियारी गांव आ गए। मृतक अपने पीछे तीन बेटा व एक बेटी छोड़ गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके शरीर ...