मैनपुरी, सितम्बर 15 -- सैफई, बरनाहल 33 केवी लाइन का तार टूटने से सोमवार को सुबह नौ बजे से बिजली आपूर्ति लगातार दो घंटे से अधिक समय तक बाधित रही। जिससे सुबह के समय होने वाले कार्य प्रभावित हुए। लोगों में गुस्सा इस बात का है कि न तो आंधी आ रही है न पानी बरस रहा है फिर तार कैसे टूट रहे हैं। हाईटेंशन लाइन के तार जर्जर हो गए हैं तो उन्हें बदलवा कर नए लगाए जाएं। साढ़े ग्यारह बिजली आयी और फिर से 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गई। एक दिन पहले मदरावली के निकट पोल बदलने की बात कही गई और दो घंटे बिजली काट दी गई। लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं हो रहा। बिजली अधिकारी बता रहे हैं कि 11 केवी लाइन पर सात हजार से भी कम वोल्टेज आ रहे हैं। यह वोल्टेज करहल, असरोही, दिहुली, बरनाहल बिजलीघरों पर बट रहे हैं। जिससे पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही। समस्या का समाधान करन...