पीलीभीत, फरवरी 28 -- मौसम की करवट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। रात के वक्त क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। हवा भी चली। इससे जिन खेतों में गेहूं की फसल में किसानों ने एक-दो दिन पहले पानी लगाया था। उनकी फसल गिर गई है। बारिश और हवा से ठंडक भी लौट आई है। पिछले कुछ दिनों से सर्दी का सितम लगभग समाप्ति की तरफ हो गया था। दिन के वक्त तो धूप निकलने से लोगों को सर्दी का एहसास नहीं हो रहा था। हां सुबह और रात में सर्दी जारी रही। दो दिन से मौसम का मिजाज बदलना शुरू हुआ। एक दिन पहले गुरुवार की रात तक आसमान में बादल छा गए। पूरनपुर और कलीनगर क्षेत्र में बारिश भी हुई। शुक्रवार को भी दिनभर बादल छाए रहे। मौसम को देख किसान चिंतित हो उठे हैं। उनका कहना है कि जिन किसानों ने खेत में खड़ी गेहूं फसल एक-दो दिन पहले सिंचाई की थी। गुरुवार-शुक्रवार को हुई हल्की बारिश के ...