गुड़गांव, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में ओवर ऑल प्रदूषण का स्तर तीन से गिर रहा है, लेकिन हवा अभी भी दूषित बनी हुई है। बुधवार को मंगलवार के मुकाबले एक्यूआई में 10 अंकों की कमी आई। एक्यूआई 210 रहा। एक्यूआई का यह स्तर अभी भी खराब श्रेणी में है। वहीं, दूसरी ओर बल्लभगढ़ के प्रदूषण स्तर में गिरावट आ रही है। एक्यूआई 264 दर्ज किया गया। बता दें कि बल्लभगढ़ का पिछले सप्ताह तक प्रदूषण स्तर सामान्य श्रेणी में था। मंगलवार रात से 10 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवा से सुबह का प्रदूषण की 210 बना हुआ था। पूरे दिए एक्यूआई एक समान ही रहा। यदि हवा इसी प्रकार चलती रही तो प्रदूषण स्तर में और गिरावट देखने को मिल सकती है। हवा चलने से तापमान में भी गिरावट आई। अधिकतम 23 डिग्री, जबकि न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया, जोकि पहले 25 और 13 डिग्री...