बस्ती, अप्रैल 10 -- बस्ती। हवा के हल्के झोके के साथ ही बुधवार देर रात विद्युत उपकेंद्र अमहट से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। उपकेंद्र से जुड़े 10 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया। गुरुवार तड़के आपूर्ति सामान्य हो सकी। लंबे समय तक बिजली गुल रहने के कारण लोगों के घरों का इंवर्टर जवाब दे गया। शहर की गलियां व मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहे। रात 12:30 बजे हवा तेज होने के साथ ही उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। उपकेंद्र के कंट्रोल रूम से बताया गया कि गिदही स्थित ट्रांसमिशन उपकेंद्र से निकलने वाली 33 केवी लाइन में कहीं फॉल्ट आ गया है। इसके बाद आपूर्ति ठप हो गई है। आंधी हल्की होने के बाद बिजली कर्मियों की टीम फॉल्ट की खोज में निकली। सुबह तड़के लगभग 3:45 बजे फॉल्ट को ठीक कर आपूर्ति को बहाल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...