बेगुसराय, जून 18 -- सिंघौल, निज संवाददाता। पिछले एक पखवारे से पड़ रहे भीषण गर्मी और तेज धूप से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मानसून का आगमन भी देर से हो रहा है। ऐसे में बारिश की कमी से बढती गर्मी से लोगों का जीना दुभर हो गया है। जिला सांख्यिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जून माह में औसत बारिश 144.2 एमएम होने की प्रत्याशा रहती है। इस प्रकार पहले 17 दिनों में करीब 81.7 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक महज 14.2 एमएम ही बारिश दर्ज की गयी है। हालांकि मंगलवार को दिन भर तेज हवा के साथ दोपहर बाद थोड़ी बूंदाबादी हुई लेकिन यह बारिश में नहीं बदल पायी। हवा के कारण लोगों को भीषण गर्मी से मामूली राहत मिली। लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्दी ही अच्छी बारिश हो ताकि तपती धरती का प्रभाव कम हो सके और गर्मी से राहत मिल सके। बारिश के लिहाज स...