गंगापार, जून 17 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद सोमवार की शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश ने इलाके की बिजली व्यवस्था को तार तार करके रख दिया । सोमवार शाम से गुल हुई बिजली मंगलवार शाम तक नहीं आई। इस बीच घूरपुर सहित लालापुर के सैकड़ो गांवों में जहां रात भर अंधेरा पसरा रहा वही बिजली ना होने से बूंद बूंद पानी के लिए लोगो को भटकने की मजबूरी के साथ उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। बताते चले कि घूरपुर और लालापुर क्षेत्र की बिजली का संचालन शंकरगढ़ विद्युत केंद्र से तैंतीस हजार के माध्यम से किया जाता है। सोमवार की शाम को मामूली हवा के साथ हुई बारिश के बाद ही बिजली गुल हो गई। पूरी रात बिजली नहीं रही। इस बीच लोगों को पूरी रात बिना बिजली के उमस भरी गर्मी में बिताने की मजबूरी बनी रही। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों ने पता करना शुरू किया तो पता चल...