फिरोजाबाद, अक्टूबर 22 -- फिरोजाबाद, नगर निगम द्वारा नालबंद चौराहा से लेकर रसूलपुर थाने तक दीन दयाल उपाध्याय मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर पिछले एक साल से काम चल रहा है। एक तरफ नाला निर्माण पूरा होने के साथ पोल लगाए जा रहे हैं। दूसरी ओर खोदाई हो रही है। सुबह से रात तक हवा के साथ धूल उड़ती रहती है। जिससे लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी पानी छिड़काव करने तक की सुध नहीं ले रहे हैं। सुभाष तिराहा से स्टेशन रोड तक स्मार्ट रोड बनाने के बाद रसूलपुर थाने से लेकर नालबंद चौराहा तक दीन दयाल उपाध्याय मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। सबसे पहले पानी निकासी की समस्या को दूर करने के लिए सड़क के दोनों ओर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बाद जलकल विभाग द्वारा पेयजल पाइप लाइन भी डाली जाएगी...